फर्जी पट्टे जारी करने के मामले में: भगवानपुरा पंचायत के उप सरपंच और दो वार्ड पंच पद से हटाए गए
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । जिले की भगवानपुरा ग्राम पंचायत के उप सरपंच और दो वार्ड पंचो पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की गई है। पंचायतीराज विभाग ने जांच के बाद नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में तीनों सदस्यों को पद से मुक्त कर दिया है। राज्य सरकार के निर्णय की पालना में यह कार्रवाई की गई है।
जांच में सामने आया कि भगवानपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में वर्ष 2022 में खाली भूमि पर नियमों को दरकिनार कर पट्टे जारी किए गए। इससे पहले मौके पर निरीक्षण समिति के सदस्य के रूप में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और उसके आधार पर अवैध रूप से पट्टे जारी करने में सहयोग किया गया। आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद पंचायतीराज विभाग ने सख्त रुख अपनाया।
इन मामलों में तत्कालीन वार्ड पंच किशनी देवी बैरवा व् माया देवी गिरी और उप सरपंच पद पर रहे पंकज शर्मा को दोषी माना गया। तीनों के खिलाफ आरोप सही पाए जाने पर उन्हें भगवानपुरा ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सदस्य पद से हटा दिया गया।
विभागीय आदेश के अनुसार यह निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित है और जिला प्रशासन को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायतीराज विभाग ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के बाद पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और इसे प्रशासन की बड़ी सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।
