खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी_ उपतहसील के समीप धर्मनगरी उलेला से देव भक्तो ने बड़े हर्ष के साथ कलयुग के अवतार देवनारायण भगवान की प्रथम डाकयात्रा देवमाली के लिए रवाना की जिसमे आस पास के गावों से भी भक्तो ने भाग लिया वही हाथ मैं ध्वज लेकर यात्रा प्रातः सुबह 6 बजे रवाना हुए यात्रा लगभग 125 किलोमीटर की रही, जानकारी के अनुसार डाकयात्रा उलेला के बड़े दरबार से रवाना हुई जो 7 घंटे मैं देवमाली पहुंची डाकयात्रा मैं कई देवभक्तो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एक दिन की यात्रा यादगार जैसी साबित रही, समस्त सृष्टि की सुख समृद्धि की कामना एवं कलयुग मैं नारायण भगवना का परचम उच्चा रहे साथ ही सदैव कृपा बरसती रहे इसी को लेकर यात्रा का आयोजन किया गया समस्त ग्रामवासियो ने समस्त देव भक्तो का आभार जताया