वर्मा परिवार द्वारा किया महाअभिषेक कार्यक्रम बना प्रेरणा का विषय

Update: 2026-01-11 14:17 GMT


बीगोद।

आकोला (रमेश चन्द डाड) स्थानीय निवासी तथा स्थानीय बालिका सीनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय रामकुमार वर्मा की स्मृति में विगत 10 जनवरी को बालाजी चौक स्थित चारभुजा मंदिर के समीप बने गोपालजी महाराज एवं रूपेश्वर महादेव मंदिर में महा अभिषेक कार्यक्रम किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसी उपलक्ष में प्रसादी कार्यक्रम भी रखा गया। यहां की सिंधी धर्मशाला में रखे कार्यक्रम में दिनकर संदेश के मालिक समाजरत्न , दिनेश संचेती 'दिनकर' एवं अखिल भारतवर्षीय जैन दिवाकर विचार मंच (रजिस्टर्ड) नई दिल्ली की राष्ट्रीय मंत्री मेवाड़मणी मधु संचेती ने शिरकत कर वर्मा दंपति के प्रति मंगल भावनाएं अभिव्यक्त करते हुए कहा कि यह एक पितृभक्ति की निशानी है । इस उपलक्ष में रखा गया प्रभु का अभिषेक कार्यक्रम भी सबके लिए अनुकरणीय व प्रेरणीय सिद्ध होगा। ऐसे आयोजन धर्म एवं पूर्वजों के प्रति भी आस्था जागृत करते हैं । संचेती परिवार ने दिनेश-मधु वर्मा दंपति का शाॅल व चूंदड़ से अभिनंदन करते हुए कहा कि वह जीवन भर इसी तरह समाज में नवीन प्रेरणाएँ प्रदान करते रहें एवं उन्हें सफलता के सुमनों की माला मिलती रहे। वर्मा दम्पत्ति ने संचेती परिवार का समादर करते हुए भावपूर्ण नमन, अभिनंदन किया तथा उपस्थित सभी स्नेही जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Similar News