लाइन लगाने की झंझट खत्म! रेलवे ने स्टेशनों पर इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का लिया बड़ा फैसला, अब 2 मिनट में बुक हो जाएगा तत्काल टिकट

Update: 2025-09-21 14:20 GMT


भीलवाड़ा , भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वर्तमान में अधिकांश स्टेशनों पर उपलब्ध 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति को कई गुना बढ़ाकर हाई-स्पीड एमपीएस सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इससे तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया तेज और सुगम हो जाएगी, और यात्रियों को लंबी कतारों की परेशानी से निजात मिलेगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तत्काल बुकिंग के दौरान नेटवर्क की धीमी गति के कारण यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ती थी। एसी कोच के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 से 11:30 बजे तक चलने वाली इस प्रक्रिया में अक्सर नेटवर्क जाम हो जाता था। परिणामस्वरूप, दो रिजर्वेशन काउंटरों पर केवल 2 से 5 टिकट ही बन पाते थे, और कभी-कभी एक टिकट तैयार करने में 15-20 मिनट तक लग जाते थे। इससे काउंटरों पर भीड़ बढ़ जाती थी और कई यात्री बिना टिकट के लौटने को मजबूर हो जाते थे।

अब इस समस्या का समाधान करते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर उच्च क्षमता वाले नेटवर्क सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, नए सिस्टम के चालू होने के बाद एक टिकट बुक करने में मात्र 1 से 2 मिनट का समय लगेगा। इससे न केवल बुकिंग की गति कई गुना बढ़ेगी, बल्कि अधिक यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेंगे और काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइनों में भी कमी आएगी।

यह कदम रेलवे की डिजिटल पहल का हिस्सा है, जो पहले से ही आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग को मजबूत बना चुकी है। याद रहे, दिसंबर 2023 से ही तत्काल घंटों में बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयासों से प्रति मिनट 20,000 से अधिक बुकिंग्स दर्ज की गई हैं। इस नए अपग्रेड से ऑफलाइन बुकिंग भी उतनी ही तेज हो जाएगी।

रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था धीरे-धीरे सभी प्रमुख स्टेशनों पर लागू की जाएगी, जिससे लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि जहां संभव हो, ऑनलाइन बुकिंग का उपयोग करें, लेकिन स्टेशन काउंटरों पर भी अब कोई झंझट नहीं रहेगा।

रेलवे के इस फैसले का स्वागत हो रहा है, और उम्मीद है कि इससे यात्रा अधिक आरामदायक बनेगी। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी वेबसाइट पर संपर्क करें।

Similar News