भीलवाड़ा में फिर बदला मौसम का मिजाज

Update: 2025-01-11 07:54 GMT

भीलवाड़ा । मौसम का मिजाज बदला है। सुबह से कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे है। सर्दी के तेवर तीखे हुए और लोगों की धूजणी छुड़ा रही है। बादलों और सर्द हवाओं से पारा लुढ़का। एक बार फिर सर्दी की जकड़न में लोग जकड़े, दिनचर्या भी प्रभावित हुई। ग्रामीण क्षेत्र में भी मौसम के बिगड़े मिजाज से जनजीवन प्रभावित हुआ। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है और गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये ।

Similar News