नलकार संघ ने डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन, कहा बेवजह लोगों पर नहीं बढायें भार

Update: 2025-03-28 07:08 GMT
नलकार संघ ने डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन, कहा बेवजह लोगों पर नहीं बढायें भार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । जलदाय पंजीकृत नलकार संघ भीलवाड़ा ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को पांच सूत्रीय मांग पत्र देकर लोगों पर बिना वजह आर्थिक बोझ नहीं डालने और नलकार प्लम्बर को बेरोजगार होने से बचाने की मांग की है।

संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जल प्रदाय सप्लाई नियम 1967 के श्रेणी 8,9,12,15,16 व 18 को विधानसभा में पारित किया गया है। लेकिन संशोधन आदेश जारी नहीं हुआ है। यह आदेश लागू होते ही हजारों नलकार प्लम्बर बेरोजगार हो जायेंगे और उनके सामने रोजगार का संकट होगा। अवैध नल कनेक्शनों की बाढ आ जाएगी और सरकार को राजस्व की हानि होगी। यही नहीं उक्त आदेश के बाद प्रति कनेक्शन 8 हजार 100 रुपए वसूल किये जायेंगे जबकि नलकार प्लम्बर मात्र 5 हजार रुपए में अभी यह काम कर रहा है। इससे आम लोगों पर & हजार रुपए का बेवजह भार पड़ेगा। उन्होंने बड़े ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाए गए इस कदम से राहत देने की मांग की है। 

Tags:    

Similar News