रामधाम में 11 जुलाई से दो माह तक गूंजेगी रामचरितमानस की चौपाइयां: कृष्णानंद सरस्वती देंगे प्रवचन

By :  vijay
Update: 2025-07-03 11:14 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ रोड स्थित  रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट में आगामी 11 जुलाई से दो माह तक आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। मार्कंडेय आश्रम ओंकारेश्वर के संत कृष्णानंद सरस्वती के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रामचरितमानस पर प्रवचन होंगे, जिसमें श्रद्धालु धर्म और अध्यात्म का लाभ उठा सकेंगे।

सावन में भोलेनाथ का अभिषेक और बाल संस्कार शिविर

सावन मास के दौरान, प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से यजमानों द्वारा भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इस व्यवस्था की जिम्मेदारी सुभाष बिरला संभालेंगे। इसके साथ ही, बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों के रोपण के उद्देश्य से संत श्री के सानिध्य में प्रतिदिन शाम 5:30 बजे बाल संस्कार शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर की देखरेख प्रभारी गोविंद प्रसाद सोडाणी करेंगे।

विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां

आयोजन के दौरान संत श्री और संत मंडली के भोजन की व्यवस्था संजीव बिड़ला देखेंगे। रामधाम में नियमित गीता पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। बारिश के मौसम को देखते हुए, रामधाम ट्रस्ट द्वारा संचालित गौशाला में टीन शेड बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा, जिससे गौवंश को राहत मिल सके।

महत्वपूर्ण पर्वों पर विशेष आयोजन

जुलाई और अगस्त माह में कई महत्वपूर्ण पर्वों पर विशेष आयोजन होंगे। 30 जुलाई को तुलसीदास जयंती के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा, वहीं 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मनमोहक झांकी सजाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बैठक, टेंट और लाइट की व्यवस्था राकेश सिंगल और नवरत्न पारीक संभालेंगे। मंत्रोच्चार और पूजन व्यवस्था की जिम्मेदारी पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, पंडित रामू और पंडित सुशील सहित अन्य पंडितों को सौंपी गई है। इन आयोजनों से रामधाम परिसर में भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण निर्मित होगा।

Similar News