वीर तेजाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,फागणा का खेड़ा विजेता व सुठेपा ए उपविजेता

Update: 2026-01-15 11:20 GMT

गेंदलिया । -गेंदलिया के निकटवर्ती सुठेपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर वीर तेजाजी क्रिकेट क्लब सुठेपा द्वारा आयोजित छ दिवसीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुवा । क्रिकेट प्रतियोगिता में फागणा का खेड़ा ने प्रथम स्थान व सुठेपा ए ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।ग्रामीण दिनेश कुमार सालवी ने बताया कि वीर तेजाजी क्रिकेट क्लब द्वारा छ दिवसीय टूर्नामेंट समापन समारोह में ग्राम पंचायत सुठेपा मुख्यालय पर किया गया ।क्रिकेट प्रतियोगिता का का समापन समारोह मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह (हेप्पी बन्ना )की अध्यक्षता , प्रकाश लुहार गौ शाला अध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि के राजु पहाडिया,में किया गया । फागणा का खेड़ा को नगद ग्यारह हजार रुपये व उपविजेता सुठेपा ए पांच हजार सो रुपये को ट्रॉफी, नगद पुरष्कार दिया गया । मंच संचालक लोकेश जसावत ने किया गया व वीर तेजाजी टीम के खिलाड़ी संजय बगावत, राधेश्याम,मनोज, योगेश चांपावत,राजु गाडरी, रोहित व्यास, शंकर जाट रामकिशन, सत्यनारायण, लोकेश, नारायण,चिनु, चन्द प्रकाश,मिनु,चिकु, रोहित लोहार,राजु जसावत, प्रकाश डुगावत,हमीर चंद, नारायण लुहार, विनोद नाथ आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Tags:    

Similar News