भील समाज के पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-08 18:19 GMT
भील समाज के पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

गंगापुर ( दिनेश लक्षकार) भील प्रदेश युवा मोर्चा के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में लाखोला निवासी लेहरु लाल भील और उसके परिवार जनों के साथ चार जनों द्वारा जातिगत गालिया दी और मारपीट की गई। इसके विरुद्ध गंगापुर पुलिस थाना में एस सी, एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया किंतु कार्यवाही में पक्षपात कर तीन मुलजिमानों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई। अतः उपखंड अधिकारी से इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की गई। भील समाज के राजकुमार भील, चिरंजी लाल बारोलिया ,अंबेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष ज्ञानचंद खटीक ,सांवरलाल गुलाबपुरा ,रायमल भील करेड़ा, लेहरू लाखोला ,भवानी राम ,अंबालाल सरपंच लाखोला ,शिवलाल गोवर्धन लाल,नारूलाल ,सदाम जाडोल ,चंदू भील, रतनलाल सूरजपुर ,श्यामलाल बाड़ी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News