भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से अंबेडकर नगर में संचालित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक स्तर को निरंतर बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख विजय भाई ने रविवार को छात्रावास का विशेष निरीक्षण किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
अभिभावकों को निरंतर जोड़ने पर बल
प्रन्यास के सदस्यों और छात्रावास संचालन समिति के साथ एक विशेष बैठक लेते हुए विजय भाई ने कहा कि घुमंतू जाति के बच्चों के अभिभावकों को निरंतर छात्रावास में बुलाकर उन्हें सभी गतिविधियों और बच्चों की प्रगति से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने बच्चों के स्तर को लगातार ऊँचा उठाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
बच्चों ने सुनाए ओजस्वी और भक्ति गीत
छात्रावास के अवलोकन के दौरान 7 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से विजय भाई को अभिभूत कर दिया। बच्चों ने "नीला घोड़ा रा असवार मारा मेवाड़ी सरदार" जैसा ओजस्वी गीत और "राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी..." जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
विजय भाई ने पिछले तीन वर्षों से छात्रावास में रह रहे बच्चों के अनुभवों और उनमें आए सकारात्मक बदलावों को जाना। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि निकट भविष्य में वे सभी श्रेष्ठ व्यक्ति बनेंगे, जिसके लिए उन्हें अपनी पढ़ाई के स्तर को और बेहतर बनाना होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर ने की, जबकि सचिव रवींद्र मानसिंहका ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान राजकुमार बंब, विनोद मेलाना, गोविंद प्रसाद सोडाणी, गणेश सुथार, रितेश मल्होत्रा, और डॉ. शंकर लाल माली ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार साझा किए। विजय भाई ने छात्रावास और भोजनालय का अवलोकन करते हुए प्रन्यास की गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।