बापूनगर में 12 घंटे से बिजली बन्द, लोग परेशान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-04 08:00 GMT
भीलवाड़ा। पुराने बापूनगर बालाजी मंदिर की गली में पिछले 12 घंटे से बिजली बन्द है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो बिजली नहीं आने के कारण रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पाए है। इस क्षेत्र की रहने वाली हेमा जीनगर का कहना है कि रात 2 बजे से बिजली बन्द है। बिजली विभाग से शिकायत करने पर जल्द आ जाएगी। उसका कहना है कि बिजली बन्द होने से मोटर नहीं चल पा रही है टैंक से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में बर्तन धोने और नहाने के लिए दिक्कतें आ रही है। जबकि शंकरलाल जेठानी का कहना है कि रात्रि को दो बजे से लाईटें गई है, बार बार फोन करने पर बस एक ही जवाब मिल रहा है कि काम हो रहा है। अब तक लाईटें नहीं आई है।