नगरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री का स्वागत कर, दिया ज्ञापन

Update: 2026-01-12 11:28 GMT

भीलवाड़ा |राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री जबर सिंह खर्रा का भीलवाड़ा प्रवास के दौरान सतत सेवा संस्थान के संस्थापक चन्द्रशेखर शर्मा,नामदेव समाज सेवा समिति,सतत के महामंत्री कृष्ण कुमार टेलर(बुला)के नेतृत्व मेवाड़ी पगड़ी,विठ्ठल नामदेव का ऊपर्णा एवं नामदेव समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा भेंट कर स्वागत एवं सत्कार किया गया।

सर्व समाज की तरफ से ज्ञापन देकर उनसें अनुरोध किया गया कि हाल ही भीलवाड़ा में नगरीय विकास विभाग द्वारा जो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को राज्यपाल की आज्ञा से 10% पर आंवटित भूखड़ किये गये थे,उन्हें वर्तमान की सरकार ने निरस्त कर गरीब और पिछड़े समाजों के साथ जो अन्याय किया है,उन्हें पुनः बहाल कर विभिन्न समाजों को राहत प्रदान करें तथा नगर विकास न्यास की गलती का खामियाजा गरीब और पिछड़े समाजों को अभी तक भुगतना पड़ रहा है जिससे सभी समाजों सरकार प्रति जबरदस्त असंतोष व्याप्त हो रहा है।

ज्ञापन देने में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा,मीणा समाज के अजय मीणा,सतत प्रवक्ता प्रदीप चौधरी,पोरवाल समाज के राधेश्याम पोरवाल,नामदेव समाज के महामंत्री कृष्ण कुमार बुला,अध्यक्ष बालमुकुंद तोलम्बिया,जिलाध्यक्ष उदयलाल छापरवाल,धोबी समाज के संपत पायक,बड़ा पालीवाल समाज के राकेश पालीवाल, बुनकर समाज के जगदीश चन्द्र चौहान, गौतम ब्रह्म समाज के गोपाललाल जोशी,अरोड़ा खत्री समाज के कैलाश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

Similar News