सेवादल का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Update: 2025-08-31 13:13 GMT



भीलवाड़ा  । सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के सानिध्य में आयोजित त्रिदिवसीय सेवादल प्रशिक्षण शिविर का समापन पीसीसी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। नगरनिगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ,विश्वनाथ पाराशर , अनिल डांगी ,महेश सोनी , कैलाश सेन , मनोज पालीवाल ,एडवोकेट ओमप्रकाश तेली , डॉ.महेश त्रिपाठी ,भंवर गर्ग और डॉ.फरियाद मो. कार्यक्रम के अतिथि रहे।चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पीसीसी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा ने शिविर को कांग्रेस में जान फूंकने वाला कार्यक्रम बताते हुऐ इसे निरन्तर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन की जानकारी देते हुऐ इस आयोजित शिविर के उद्धेश्य एवं महत्व के बारें में बताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देशाई के बताएं हुऐ मार्ग पर चलते हुऐ आज के गाँधी राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करने का विश्वास लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिपाठी ने शिविर की उपयोगिता के बारें में बताते हुऐ इस शिविर को भीलवाड़ा सेवादल के लियॆ नींव का पत्थर होना बताया। शिविर संयोजक एवं जोन प्रभारी मोहन हटेला ने तीन दिवसों में शिविर में आयोजित की गयी गतिविधियों की जानकारी दी। सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने शिविर संचालन में सक्रिय सहयोग के लियॆ प्रदेश सेवादल के पदाधिकारीयों ,जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ - साथ महिला सेवादल अध्यक्ष अनिता शक्तावत , यंग ब्रिगेड अध्यक्ष दीपक भारद्वाज एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News