सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए सोलंकिया का खेड़ा गांव के पास से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया । थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोलंकिया का खेड़ा गांव के पास थाने व आईपीएस मानव उपाध्याय की टीम ने अवैध बजरी खनन के मामले में तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया, इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप सा मच गया । वही बड़लियास थाना क्षेत्र में सोलंकिया का खेड़ा बनास नदी नाके से सबसे अधिक बजरी का दोहन हो रहा है ।।