एस स्टीवर्ट मॉरिस विद्यालय में डिजिटल फ्रॉड से बचने के बताए उपाय

By :  vijay
Update: 2025-06-26 14:51 GMT
एस स्टीवर्ट मॉरिस विद्यालय में डिजिटल फ्रॉड से बचने के बताए उपाय
  • whatsapp icon


भीलवाडा। () रिजर्व बैंक - एकीकृत ओम्बड्समैन योजना, 2021 के तहत उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एस स्टीवर्ट मॉरिस विद्यालय में किया गया। जिसमे आरबीआई के अधिकारियों द्वारा साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आरबीआई की तरफ से एजीएम योगेश चौधरी, सहायक अजीत सिंह, एक्सिस बैंक से रीजनल नोडल अधिकारी श्रीमती अपूर्वा गौर, क्लस्टर हेड मदनमोहन शर्मा, ब्रांच हेड श्याम शर्मा ने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की आराधना कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शशिप्रभा शर्मा एवं संजय पाराशर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे आरबीआई के अजीत सिंह ने उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बताया और साथ ही आरबीआई (RBI) में शिकायत कैसे की जाती है और शिकायत कहाँ की जाती है के बारे मे जानकारी दी। आरबीआई की तरफ से एजीएम योगेश चौधरी ने कार्यक्रम में वित्तीय समझ बनाने के लिए बताया, साथ ही उन्होने ऑनलाइन पेमेंट सुविधाओं को इस्तेमाल करते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में सभी स्टाफ मेंबर्स को जानकारी दी गई और डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। उन्होंने ये भी कहा कि आरबीआई समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम कर ग्राहकों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देता है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्राहकों को वित्तीय जागरूकता प्रदान की गई। हेल्पलाइन, टोल फ्री नंबर, वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के द्वारा समस्त स्टाफ को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आरबीआई की तरफ से विजेता सदस्यों को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अंत में एक्सिस बैंक ब्रांच हेड श्याम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News