सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के आकोला गांव के पास से गुजर रही बनास नदी में लीज धारक के काटे के पास खड़े एक ट्रैक्टर में शनिवार देर रात्रि को आग लग गई, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैक्टर मालिक ने मामला दर्ज करवाते हुए, अज्ञात कारणों, शोर्ट सर्किट व चांदगढ़ धरना वालों पर शंका जाहिर की, पुलिस ने मामला दर्ज पर जांच शुरू की । बड़लियास थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि बंशी पिता नारायण गुर्जर निवासी ईन्दोका की झोंपड़ियां ने मामला दर्ज करवाया की मेरा ट्रेक्टर पिछले डेढ़ माह से आकोला बनास नदी में महादेव एन्क्लेव प्राईवेट लिमिटेड लीज पर बजरी में लगा हुआ है, ट्रेक्टर दिन में लिज स्टॉक में चलाता हूं और रात्रि में बनास नदी में लिज के कांटा पर खडा करके घर जाता हु, रोजाना कि तरह कल 6 दिसंबर शनिवार रात्रि करीब 8 बजे लिज के कांटे के पास दुसरे ट्रेक्टर के पास खडा करके चला गया । आज रविवार प्रातः करीब 7 बजे सुचना मिली की ट्रैक्टर में आग लग गई, जिसपर में मोके पर आकर देखा तो ट्रेक्टर में आग लगने से जला हुआ था, ट्रेक्टर में रात को अज्ञात कारण या शोर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है व मेरे को चांदगढ चल रहे धरना वालो पर भी शंका है, आग से ट्रेक्टर आगे से इंजन व शोफ पुरी तरह से जल गया है, जिससे काफी नुकशान हुआ है,आग से ट्रैक्टर में करीब 2 लाख का नुकसान हुआ, वही इस घटना से लीज पर चलने वाले ट्रैक्टर मालिकों में भारी आक्रोश है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर ट्रैक्टर में आग लगने के कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है ।।