हमीरगढ़ में तेजाजी लीलण घोड़ी असवार प्रतिमा का दो दिवसीय लोकार्पण समारोह

Update: 2025-08-23 11:12 GMT



हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़ l लाेकदेवता तेजाजी महाराज की घाेड़ी लीलण असवार की प्रतिमा का दो दिवसीय भव्य उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा हैlसमाजसेवी रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि रावत युग प्रदीप सिंह राणावत के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है आयोजन के प्रथम दिन 24 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे काशी विश्वनाथ तालाब की पाल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,जो की मुख्य बाजार से होती हुई तेजाजी चौक परिसर में पहुंचेगी तेजाजी चौक परिसर में ही रात्रि 8:15 बजे बाहर से पधारे कलाकारों द्वारा वीर तेजाजी महाराज के संपूर्ण जीवन चरित्र पर भव्य कथा की प्रस्तुत की जाएगी कार्यक्रम के दूसरे दिन 25 अगस्त को प्रातः 8:15 बजे तेजाजी महाराज का हवन पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा तथा लीलन घोड़ी असवार तेजाजी महाराज की मूर्ति प्रतिमां की पूजा की जाएगी तथा 10:15 बजे कस्बे की समस्त कन्याओं को भोजन कराया जाएगा लिलन घोड़ी पर सवार तेजाजी महाराज की विशाल मूर्ति 11:30 फीट ऊंचाई की नागौर जिले के खरनाल कस्बे से मंगवाई गई है l

Tags:    

Similar News