तंवर इंडस्ट्री से बालश्रम करती दो बालिकाओं को कराया मुक्त

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला कलेक्टर के निर्देश पर भीलवाड़ा को बाल श्रम मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पांसल रोड स्थित एक इंडस्ट्री से बालश्रम करती दो बालिकाओं को मुक्त करवा लिया गया।
श्रम विभाग, मानव तस्करी विरोधी इकाई, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने प्रताप नगर थाना इलाके में पांसल रोड पर स्थित तंवर इंडस्ट्री से 2 नाबालिग बालिकाओं को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। इन बालिकाओं को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के समक्ष पेश करने पर उन्हें आश्रय के लिए सखी सेंटर पर रखवाया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक शिव प्रसाद, श्रम निरीक्षक महेंद्र चौहान, मानव तस्करी विरोधी इकाई के प्रभारी शौकत हुसैन, एएसआई ओम प्रकाश सेन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 प्रभारी हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर आनंद कुमार सुनारिया, प्रताप नगर थाने के एएसआई उदय लाल शामिल थे।