भीलवाड़ा 31 दिसम्बर। जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘नया साल-नया संकल्प’’ के साथ नववर्ष की शुरूआत की जायेगी।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘नया साल-नया संकल्प’’ के साथ नववर्ष की शुरूआत भीलवाड़ा वासियों को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भीलवाड़ा के संलल्प के साथ बड़ी तादात में कपड़े के बैग आम जन को निःशुल्क दिये जायेंगे। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल के सानिध्य में 1 जनवरी, गुरूवार प्रातः 9ः30 बजे सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी मंदिर के बाहर कपड़े के बैग वितरण किये जायेंगे। इस अवसर पर सभी सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।