मकर संक्रांति पर्व को लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर में पतंगों का अनोखा श्रृंगार
भीलवाड़ा। मकर संक्रांति का पर्व जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर पतंगबाजी का विशेष महत्व रहता है और इसी परंपरा को धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का अनोखा श्रृंगार किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में राम नाम लिखी रंग-बिरंगी पतंगों से हनुमान जी का विशेष रूप सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि यह विशेष श्रृंगार पिछले 19 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन बच्चों और युवाओं में पतंग को लेकर जो उत्साह रहता है, उसी भावना को ध्यान में रखते हुए भगवान का यह श्रृंगार किया जाता है। मंदिर में आने वाले बच्चों और भक्तों को प्रसाद स्वरूप पतंग भी वितरित की जाती है, जिससे पर्व की खुशी और बढ़ जाती है।
महंत ने बताया कि श्रृंगार में उपयोग की गई सभी पतंगें विशेष रूप से गुजरात के अहमदाबाद से मंगवाई गई हैं। भगवान हनुमान के इस मनोहारी रूप को तैयार करने में लगभग एक से दो दिन का समय लगा। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और भक्त इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर रहे हैं।