भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तरप्रदेश के एक युवक की यहां स्वरुपगंज के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जायेगा।
हमीरगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक नरपत सिंह ने बीएचएन को बताया कि गुरुवार दोपहर 2.25 बजे उदयपुर से मदार जा रही ट्रेन स्वरुप गंज के नजदीक पहुंची, जहां ट्रैक क्रॉस कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेते हुये पुलिस ने मृतक की पहचार उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के मीरपुर निवासी आशीष कुमार 23 पुत्र बाबूलाल गौड़ के रूप में की। सिंह ने बताया कि आशीष अभी संगम फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। वह बीलियाकलां में अकेला रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। फिल्हाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।