नगर विकास न्यास ने आवासीय योजना के फॉर्म जमा कराने की तारीख 15 जुलाई से बढ़ाकर की 19 जुलाई

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:08 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाडा । नगर विकास न्यास द्वारा विभिन्न आवासीय योजनाओं में लॉटरी द्वारा आवंटन के लिये आवेदन पत्र एवं भरे हुये आवेदन पत्र संबंधित बैंकों के माध्यम से विक्रय एवं प्राप्त किये जा रहे है। आवेदन फॉर्म जनता द्वारा सभी बैंकों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण एवं जनता की सुविधा के लिये प्रकरण में निम्नानुसार कार्यवाही की जा रही है।

सचिव नगर विकास न्यास ने बताया कि संबंधित बैंकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई नियत थी। बैंकों से आवेदन पत्र क्रय करने की अवधि 15 जुलाई तक ही रहेगी। आवेदकगण इस अवधि तक आवेदन क्रय कर संबंधित बैंकों में 19 जुलाई तक जमा करा सकेगें।

भरे हुये आवेदन 19 जुलाई तक संबंधित बैंकों में जमा कराये जायेगें। नियत अवधि के पश्चात् किसी भी स्थिति में आवेदन पत्र संबंधित बैंकों द्वारा और न ही न्यास द्वारा स्वीकार किये जायेगें। उन्होंने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अतिशीघ्र बैंकों में आवेदन पत्र जमा करावें।

जनसाधारण की सुविधा के लिये न्यास द्वारा कार्यालय में आवेदन पत्र/फार्म उपलब्ध करवाने की व्यवस्था एकल खिड़की के माध्यम से की जा रही है जो कि 15 जुलाई तक ही रहेगी। सुविधा केवल आवेदन/फार्म जनसाधारण को देने के लिये ही है। न्यास द्वारा भरे हुये आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किये जायेगें। भरे हुये आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंक एवं उनकी शाखाओं में ही जमा होगे।

Similar News