सवाईपुर में पुलिस निगरानी में हुआ यूरिया खाद का वितरण, किसानों की लगी लंबी कतारें

Update: 2026-01-02 11:23 GMT

भीलवाड़ा। सवाईपुर कस्बे में शुक्रवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की निगरानी में यह वितरण किया गया। रबी के सीजन में गेहूं, जौं, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को सवाईपुर में कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था में 710 यूरिया खाद के कट्टे पहुंचे, जिसका वितरण शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ। एफएसएस के बाहर अल सुबह से ही किसान कड़कड़ाती ठंड में पहुंचे और कतारें इतनी बढ़ गईं कि नेशनल हाईवे तक फैल गईं।

किसानों की भीड़ को देखते हुए समिति व्यवस्थापक शम्भू लाल पुरोहित ने सवाईपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल श्रवण कुमार की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया। इस दौरान हरीशचंद्र जाट, त्रिलोक चंद अजमेरा, सुरेन्द्र कुमार श्रोत्रिय, शिव कुमार गाड़री, कृषि पर्यवेक्षक किशन लाल गुर्जर, कैलाश गिरी गोस्वामी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News