गंगापुर ( दिनेश लक्षकार)| क्षेत्र के आराध्य देवी भरक माता मंदिर के शिखर पर शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशारोहण एवं ध्वजादंड स्थापना का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक गौ भक्त अशोक कोठारी ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मिलकर माता को चुनरी ओढ़ाई तथा कलश व ध्वजदंड की पूजा-अर्चना में भाग लिया। पंडितों ने विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर कलश एवं ध्वजदंड को मंदिर के शिखर पर स्थापित किया। इस अवसर पर ड्रोन से गुलाब के फूलों की वर्षा भी की गई। इसके बाद माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर मदन गोपाल बहेडिया, लालजी महाराज, नारायण सिंह, बबलू श्रोत्रिय, शोभा लाल जीनगर, राजेश रांका, रामपाल असावा, मनोज कुमार, मोहनलाल सुखवाल, दिनेश लक्षकार विनोद पंचोली, बंशीलाल, शिवलाल ,दिनेश सुथार सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी गणों ने भी पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराया।श्रद्धालुओं ने बताया कि लंबे समय से मंदिर के शिखर कलश नहीं था। इसलिए कलशारोहण के साथ यह कार्य पूर्ण हो गया है। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। विधायक अशोक कोठारी ने मंदिर ट्रस्ट को बधाई देते हुए कहा कि भरक माता का यह प्राचीन मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसके सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की धार्मिक गरिमा और बढ़ेगी।कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया तथा माता रानी की आरती उतारी गई।