ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में वनशाला शिविर कार्यक्रम का आयोजन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-11 11:19 GMT
भीलवाड़ा। ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पांसल रोड ,भीलवाड़ा, में वनशाला शिविर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर माला पानेरी के निर्देशन में किया गया। इसमें प्रथम दिवस पर न्यू होप योगा जॉन की इंस्ट्रक्टर आशा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के योग सिखाए गए। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई। सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों ने पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगाए। इस कार्यक्रम में व्याख्याता प्रीति अरोड़ा की भूमिका अग्रणी रही, तथा श्वेता भाल, मीनाक्षी मीणा ,शीला टेलर, शशि जैन और शैलेश माली आदि स्टाफ सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।