भीलवाड़ा | अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भगवान ऋषभदेव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता शिक्षाविद एवम मुमुक्षु दौलत राज जी तातेड़ रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनमयूरी मुखर्जी ने स्वागत स्वरूप मुख्य अथिति को शॉल भेंट की एवम उपस्थित महिला मंडल की अधिकारियों का माल्यार्पण किया। विद्यालय प्रधानाचार्या ने बताया कि मुख्य अतिथि दौलत राज जी ने अपनी करोड़ों की संपत्ति और सांसारिक महात्म्य से विरक्त होकर आगामी 14 मई, 2025 को दीक्षा लेने का प्रण किया है। धर्म व परोपकार के पथ पर मार्गी होने से पूर्व मान दौलत राज का उद्बोधन विद्यालय परिवार के लिए अत्यंय ही प्रेरणास्पद रहा। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिए गए।