माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में वाहन चोरी, छात्र प्रतिनिधियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में पार्किंग कर्मियों और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार को भी एक विद्यार्थी का वाहन महाविद्यालय से चोरी हो गया।
इस मामले को लेकर आज छात्र प्रतिनिधि दीपा जाट के नेतृत्व में ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया। ज्ञापन में उच्च सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की गई, ताकि भविष्य में अन्य छात्रों के साथ ऐसी घटनाएं न हों।छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में सख्ती नहीं बरती गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना घटित होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी पार्किंग कर्मियों और प्रशासन की होगी।