श्मशान भूमि में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश , बडलियास थाना पुलिस ने कटवाए रास्ते
गेंदलिया । । - किसानों की जीवनदायिनी मेवाड की गंगा का सीना चलनी किया जा रहा है जानकारी के अनुसार मंगलवार को गेंदलिया गांव में ग्रामीणों गुस्सा फूट पड़ा । ग्रामीणों की सूचना पर बडलियास थाना पुलिस ने बजरी के अवैध रास्तो को कटवाकर गुस्साए ग्रामीणोंको राहत प्रदान की । ग्रामीण ज्वाला सिंह राणावत ,सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गेंदलिया गांव का श्मशान घाट बनास नदी के बीच स्थित है जहाँ ग्रामीणों व सर्व समाज दुवारा नवजात शिशु की मौत होने पर शव दफनाए जाते है साथ ही मृतको का दाह संस्कार किया जाता है ग्रामीणों दुवारा नदी के बीच बने श्मशान घाट पर छाया के लिए बरगद, नीम के पेड़ पौधे लगा रखे । बजरी माफियो दुवारा श्मशान भूमि में सांय से लेकर सुबह तक श्मशान भूमि में अवैध खनन कर सेकड़ो ट्रेक्टरों में बजरी भरी जा रही थी श्मशान भूमि में अवैध खनन को लेकर कयी बार अधिकारियों को शिकायत की गयी परन्तु समस्या जस की तस बनी हुयी थी ।ग्रामीणों ने सुबह श्मशान भूमि में पहुचे तो अवैध खनन की तस्वीर देखकर गुस्सा फूट पड़ा और बडलियास थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर बडलियास थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ,बिट प्रभारी सुरज्ञान ,विनोद कुमार मय जाप्ते ने पहुचकर बजरी के अवैध रास्तो को जेसीबी मशीन से कटवाकर मामला शांत किया ओर राहत प्रदान की । बडलियास थाना पुलिस ने ग्रामीणों को कहा कि श्मशान भूमि ,बनास नदी में अवैध खनन करने वालो को बख्शा नही जाएगा ओर अवैध खनन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । ग्रामीणों के अनुसार उदलियास, सुठेपा, सिंगपुरा, सारण, लिरडी भोली, हलेड, दांथल, पाटनिया ,पीपली, सियार, महेशपुरा, व्यास जी का बड़ला सहित गांवो से सेकड़ो बजरी भरने ट्रेक्टर पहुचते है बनास नदी में ।