काबरी गांव में शिक्षिका के डेपुटेशन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, समाचार को बताया गलत
खजूरी (अक्षय पारीक)। उप तहसील क्षेत्र की अमरगढ़ पंचायत के काबरी गांव में 13 जनवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काबरी में संस्था प्रधान पद पर कार्यरत शिक्षिका अंशु बाला का बार-बार डेपुटेशन किए जाने और अन्यत्र भेजे जाने के विरोध में ग्रामीणों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों का आक्रोश सामने आया। इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
धरना निरस्त होने के बाद एक समाचार पत्र में विधायक द्वारा डेपुटेशन निरस्त किए जाने की खबर प्रकाशित हुई, जिसे ग्रामवासियों ने गलत बताया। ग्रामीणों का कहना है कि अखबार में प्रकाशित समाचार तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और डेपुटेशन से संबंधित निर्णय को लेकर गलत जानकारी दी गई है।
ग्रामवासियों ने स्पष्ट किया कि विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई और आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जो भी निर्णय लिया गया, वह विद्यार्थियों के हित में था। उन्होंने कहा कि शिक्षिका के बार-बार डेपुटेशन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, इसी कारण ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने विरोध दर्ज कराया।
ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम में विद्यार्थियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए लिए गए निर्णय पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मांग की कि भविष्य में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले निर्णयों से पहले स्थानीय स्तर पर विचार-विमर्श किया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।