राजनेट परियोजना में कार्यरत कार्मिकों ने वेतन वृद्धि व शोषण को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (पुनीत जैैन) । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की राजनेट परियोजना के अंतर्गत कार्यरत नेटवर्क सपोर्ट इंजीनियर और नेटवर्क फील्ड इंजीनियरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जिला कार्यालय भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्मिकों ने लंबे समय से कम वेतन, थर्ड पार्टी शोषण और श्रम कानूनों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया।
कार्मिकों ने बताया कि पूर्व में राजस्वान और राजनेट परियोजनाओं को अब एकीकृत कर राजनेट नाम से संचालित किया जा रहा है, जो पूरे प्रदेश में डिजिटल कनेक्टिविटी की रीढ़ है। जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत इंजीनियर सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायतों की निर्बाध डिजिटल सेवाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पिछले करीब दस वर्षों से बेहद कम वेतन दिया जा रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि परियोजना का टेंडर स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को मिला हुआ है, जिसने मैनपावर कार्य प्रताप टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंप रखा है। इस थर्ड पार्टी व्यवस्था के कारण कर्मचारियों का शोषण हो रहा है और न्यूनतम वेतन अधिनियम का भी पालन नहीं किया जा रहा।
कार्मिकों ने वेतन में सम्मानजनक वृद्धि, थर्ड पार्टी हटाकर मुख्य टेंडर कंपनी के ऑन-रोल पर नियुक्ति तथा समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए शीघ्र न्याय की अपेक्षा जताई।