डीएमआईएस पोर्टल पर पटवारी की आईडी लॉगिन करवाने के लिए बनेड़ा एसडीएम को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
बेरा भेरुलाल गुर्जर| बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा व रूपाहेली के पटवारी डीएम आईए पोर्टल पर पटवारी की आईडी लॉगिन नहीं होने के कारण पिछले दो महीना से किसानों के फसल मुआवजे के फॉर्म पटवार भवन पर ही पड़े हुए हैं ऑनलाइन नहीं होने के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है बेरा के किसान सोमवार को बनेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पोर्टल चालू करने की मांग की जिससे किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके। ओम प्रकाश गुर्जर गोपाल गुर्जर सामाजिक कार्यकर्ता शंकर गुर्जर जीवन सिंह मांगीलाल गुर्जर सोहन गुर्जर राजू गोपाल रमेश जाट अकूभाई पठान एवं कहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर पटवारी की आईडी चालू करने की मांग की। पटवारी अक्षय कुमार जीनगर ने बताया कि किसानों के फार्म पेंडिंग पड़े हुए हैं डीएमआईएस पोर्टल पर आईडी लॉगिन नहीं होने के कारण चालू होते ही अपलोड कर दिए जाएंगे