भीलवाड़ा में फिर बदला मौसम का मिजाज:भीषण गर्मी और उमस से​ मिली राहत, आज भी बारिश के आसार

By :  vijay
Update: 2025-06-17 11:58 GMT
भीलवाड़ा में फिर बदला मौसम का मिजाज:भीषण गर्मी और उमस से​ मिली राहत, आज भी बारिश के आसार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा . शहर  में मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बादलों के छाने और धूप नहीं निकलने से सुबह के समय गर्मी से बड़ी राहत मिली।  सोमवार को हुई बारिस से  गर्मी से बड़ी राहत मिली हे 


सोमवार दिनभर काले घने बादलों की लुका छुपी रही,  भीलवाड़ा और जिले में  कई क्षेत्र में बारिश हुई जिससे  लोगों को तेज उमस से राहत मिली।  


 भीलवाड़ा में मंगलवार को आसमान पर बादल तो छाये रहे मगर अब तक बरसे नहीं .लोगो की बारिस की उम्मीद लगी हे 

Similar News