गौ सेवा के संकल्प के साथ महुआ में झोली यात्रा, भक्तों ने किया सहयोग

Update: 2026-01-15 10:26 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड)महुआ कस्बे मकर सक्रांति पर्व पर श्री राम गौशाला सेवा समिति द्वारा गौ ग्रास हेतु गोभक्तो ने झोली लेकर कस्बे के बाजार,गली,मोहल्लों में भ्रमण किया और गौ माता के लिए करीबन 48900 रूपये प्राप्त हुए। गोभक्त जय गौ माता,जय गोपाला,के नारे लगाते हुए कस्बे में भ्रमण किया। इस मौके पर कई गौभक्त मौजूद रहे।

Similar News