दाधीच समाज की महिलाओ ने जमकर खेला फाग व किया महिलाओ का सम्मान
भीलवाड़ा। अखिल भारत वर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ भीलवाड़ा से जुड़ी सैकड़ो माताओं व बहिनों ने माँ दधिमती मंदिर आजादनगर में जमकर फागोतस्व मनाया व सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि दाधीच व चंदा शर्मा के गाये एक से बढ़ कर एक होली के गीतों व भजनों पर नृत्य करते हुए फूलों से होली खेली।
इस अवसर पर समाज की तीन माताओं जो 75 वर्ष की आयु पार थी श्रीमति सुंदर देवी राजगुरु, रतन देवी दाधीच, भगवती देवी कुदाल एवं पांच प्रतिभावान बहिनों श्रीमति डाॅ. मिनी शर्मा, डाॅ. अंकिता दाधीच, डाॅ. सुचित्रा दाधीच, श्रीमति यशस्वीनि आचार्य को अपने अपने क्षेत्र में विशेष प्रतिभा दिखाने एवं समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली स्व. श्रीमति कान कंवर दाधीच को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व. श्रीमति कान कंवर एंव उनके पौत्र स्व. अथर्व के महाकुम्भ में जाते समय हृदय विदारक दुर्घटना में हुए निधन को समाज के लिये क्षति मानते हुए 2 मिनट शोक रख कर श्रद्धांजलि भी दी गई।
जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने बताया कि समारोह डाॅ. मानसी त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य श्रीमति आशा दाधीच की अध्यक्षता व श्रीमति सुधा शर्मा, सुशीला जोशी, ममता दाधीच के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों का स्वागत सुमन आचार्य, नंदिनी शर्मा, विमला पाटोदिया, सुमित्रा दाधीच, विमला शर्मा आदि ने किया।
समारोह का सफल संचालन डाॅ. तरुणा दाधीच, व डाॅ. अर्पिता दाधीच ने किया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
समारोह में चंद्र कला शर्मा, दुर्गा देवी शर्मा, अन्नू कुदाल, नीलम आचार्य, वृंदा शर्मा, चंद्रकांता, रेखा त्रिपाठी, ललिता तिवाड़ी आदि उपस्थित थी।