भीलवाड़ा। श्रमिकों ने आज श्रम विभाग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का आरोप था कि उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है और विभाग में कोई भी उनकी सुनवाई करने वाला नहीं है।
प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने बताया कि उप श्रम आयुक्त कार्यालय में न तो संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे और न ही किसी इंस्पेक्टर ने उनकी समस्याओं पर कोई जवाब दिया। गंगापुर से ओमप्रकाश शर्मा, पवन कुमार, आसाराम माली, बंसीलाल डोली और भगवान लाल बिश्नोई, माडल से आए श्रमिक, सोनियाणा से लादू लाल टेलर तथा दरीबा से भेरुलाल बिश्नोई सहित कई श्रमिक दूर-दूर से पहुंचे थे।
श्रमिकों का कहना था कि उन्हें ऑनलाइन अपीलों में तारीख देकर बुलाया गया, लेकिन मौके पर पहुंचने के बावजूद उनकी अपीलों का निस्तारण नहीं किया गया। मजदूर डायरी से संबंधित प्रकरणों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं उप श्रम आयुक्त कार्यालय में वेतन भुगतान से जुड़े मामलों में भी सुनवाई लंबित है।
श्रमिकों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि श्रमिकों के शोषण पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है, जिससे उन्हें न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी से आक्रोशित होकर श्रमिकों ने विभाग के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सीटू यूनियन के प्रांतीय सचिव ओमप्रकाश देवानी तथा एटक यूनियन के ओमप्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने श्रमिकों की मांगों को लेकर विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
