गुरु पूजन कर संतो का आशिर्वाद लिया

Update: 2024-07-21 09:28 GMT
गुरु पूजन कर संतो का आशिर्वाद लिया
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर परमहानगर में सभी मंदिरों में गुरु पूजन कर संतो का आशिर्वाद लिया। महानगर अध्यक्ष राम प्रसाद बहेड़िया व मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीलवाड़ा के सभी प्रमुख मंदिरों में सभी संतों का गुरु पूजन किया गया सभी संतो को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर भगवा दुपट्टा एवम श्री फल देकर भेट कर गुरु पूजन किया गया कार्यकताओं ने गुरू पूजन करते समय जय श्री राम सनातन धर्म की जय भारत माता की जय के नारों से माहोल को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर प्रान्त के धर्मा चार्य प्रमुख बाल मुकुंद शर्मा,विनीत त्रिवेदी,विजय ओझा,भारत गेगत,अखिलेश व्यास,सौम्य मेहता,विराट सोनी,मुकेश मंडोवरा,सजय सेन, कमल राज पुरोहित, सत्तू बजंरगी पवन गुर्जर आदि कार्यकता मोजुद रहे

Similar News