अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण, बसपा ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

Update: 2025-12-06 12:17 GMT

भीलवाड़ा |बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी रामेश्वर लाल बेरवा रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की।

जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता—बी वी एफ संयोजक गोपाललाल बेरवा, गोपाल गुलमंडी, कैलाशचंद्र राव, सत्यनारायण कोली, डालचंद कोली, प्रकाशचंद्र कोली सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए और संकल्प लिया कि वे बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज में समानता और जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

Similar News