महेश पब्लिक स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों का पौधशाला भ्रमण, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प

Update: 2025-08-23 08:51 GMT

भीलवाड़ा |श्री महेश पब्लिक स्कूल,प्राइमरी विंग के कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों को शुक्रवार दिनांक 22/8/25 को पौधशाला का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिसमे छात्रों ने उत्साहपूर्वक बहुत से पौधों का अवलोकन किया। । पौधशाला में छात्रों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे- औषधीय , सजावटी, खुशबूदार पौधों की जानकारी ली तथा पौधों के विभिन्न भागों जैसे पत्तियां, फूल, फल व प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को भी समझा जो पौधों के लिए भोजन बनाने की प्रक्रिया है, उन्होने ग्रीनहाउस और कंपोस्ट खाद के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को पौधशाला का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया ,इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने पौधों को देखा उनके बारे में जानकारी हासिल की और पौधों के महत्व को समझा। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष  ओमप्रकाश नाराणीवाल ने इस शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के लिए बहुत उपयोगी माना और कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को अपनी पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हैं और उन्हें नई चीज़ सीखने के लिए उत्साहित करते हैं। सचिव  राजेन्द्र कुमार कचौलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधशाला का भ्रमण बच्चों को प्रकृति के करीब ले जाता है और उन्हें पौधों की विविधता और महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। कोषाध्यक्ष   राजेश बाहेती ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से छात्रों में अवलोकन, पूछताछ और समस्या समाधान जैसे कौशल विकसित होते हैं। निर्देशक व विद्यालय प्रभारी  दिनेश शारदा ने इस शैक्षणिक भ्रमण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों से छात्र वास्तविक दुनिया में चीजों को देखकर और अनुभव करके सीखते हैं । छात्रों से पेड़ पौधों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिसका छात्रों में बड़े ही उत्साह से उत्तर दिया।इसके साथ ही छात्रों ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व वनों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया। 

Tags:    

Similar News