बिजौलिया में चाइनीज मांझे से युवक और बच्चे की उंगलियां कटी, प्रशासन पर उठे सवाल
बिजौलिया |बिजौलिया कस्बे के चारण माता मंदिर के पास खटीक मोहल्ले में चाइनीज मांझे से युवक कैलाश और 6 वर्षीय मोहित खटीक की उंगलियां कट गईं। घटना के समय दोनों अपनी छतों पर धूप सेक रहे थे।
घटना के अनुसार, उड़ती पतंग की मांझे की डोर कैलाश की गर्दन के पास से गुजर गई। गर्दन बचाने के प्रयास में उसने मांझे को हाथ से हटाने की कोशिश की, जिससे उसकी दो उंगलियां कट गईं। इसी दौरान पास की छत पर बैठे मोहित की भी दो उंगलियां कट गईं।
दोनों घायलों को तुरंत बिजौलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हाथों में 5-5 टांके लगाए। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की उंगलियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद कस्बे में खुलेआम बेचा जा रहा है, और प्रशासन की उदासीनता के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं।
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध व्यापार पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे गंभीर हादसों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
