बिजौलियाँ(दीपक राठौर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर कस्बे में भव्य पथ संचलन निकाला गया।विंध्यवासिनी माताजी के मंदिर से शुरू हुए संचलन में घोष में बज रहे वाद्ययंत्रों प्रणव, शंख, आणक,ट्राएंगल व झांझ की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरे तो कस्बेवासियों द्वारा भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयकारे लगाते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया गया।प्रमुख मार्गों से गुजर कर संचलन पुनः विंध्यवासिनी माताजी मंदिर पहुंचा जहां समापन हुआ।संचलन में बाल स्वयंसेवकों के साथ ही वयोवृद्ध स्वयंसेवक भी मौजूद रहे।