भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 62.93 प्रतिशत मत पड़े,फोटो में देखे झलकिया
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-26 15:10 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 58.75 प्रतिशत मतदान हुआ। छिटपुट मामलों को छोडक़र कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। मतदान दल मतपेटियों को सीलचीट कर दिया है। पेटियों को पोलोटैक्निक कॉलेज में सुरक्षित रखवाया जायेगा। इसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे
।
लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलिंगबूथों पर मतदान शुरु हुआ और शाम छह बजे तक मत डाले गये। जिले में मतदान का प्रतिशत 58.75 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक मतदान भीलवाड़ा में सर्वाधिक 63.52 प्रतिशत मतदान हुआ। आसींद में 59.25 प्रतिशत, जहाजपुर में 54.8, मांडल में 56.51, मांडलगढ़ में 60. 97, शाहपुरा में 61.78 और सहाड़ा में 55.8 प्रतिशत मत पड़े। सभी स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।