अवैध हथियार सप्लाई करने वाला 4 साल बाद गिरफ्तार, 5 हजार रुपये का घोषित था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपित युवक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित चार साल से फरार था और इसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी होने के साथ ही 5 हजार रुपये का ईनाम भी था।
सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि थाने पर दर्ज केस में दयाल अवैध देसी पिस्टल के कारोबार में संलिप्त होकर चार साल से फरार था। जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपित पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस की टीम ने अथक प्रयास के बाद मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के उण्डी खोदरी गांव के दयाल पुत्र रमेशसिंह ठकराना को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान जयप्रकाश, गुड्डू सिंह आदि शामिल थे।