पहलगाम हमला: पीएम आवास पर CCS की बैठक खत्म, ढ़ाई घंटे तक हुआ मंथन

Update: 2025-04-23 15:12 GMT
पहलगाम हमला: पीएम आवास पर CCS की बैठक खत्म, ढ़ाई घंटे तक हुआ मंथन
  • whatsapp icon

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए। गृह मंत्री अमित शाह खुद हालातों का जायजा लेने के लिए कश्मीर गए थे। उन्होंने बुधवार दोपहर हमले वाली जगह का भी दौरा किया। वहीं, पीएम आवास पर चल रही सीसीएस की बैठक खत्म हो चुकी है। यह मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल समेत मौजूद थे। हालांकि, बैठक में क्या हल निकला, इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

इससे पहले आज आतंकवाद के मसले पर 35 सालों में कश्मीर में पहली बार बंद का सफल आयोजन किया गया। घाटी की दोनों बड़ी सियासी पार्टियों NC और PDP ने पहलगाम आतंकी हमले को मानवता और कश्मीरियत के खिलाफ बताया है। महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को श्रीनगर में एक प्रदर्शन के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर देशवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग इस घटना से व्यथित हैं और दुख की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।

Similar News