श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति वार्षिक आमसभा सम्पन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये

Update: 2024-10-20 16:56 GMT
श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति वार्षिक आमसभा सम्पन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा(हलचल)श्री महेश बचत एवं शाख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी भीलवाड़ा की वार्षिक आम सभा  रविवार को संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मुदडा की अध्यक्षता में रखी गई। संचालन समिति मंत्री श्यामसुंदर समदानी द्वारा किया गया। आम सभा में निर्धारित एजेंड़ पर कार्य समिती  सदस्यों द्वारा विवरण पेश कर विशेष चर्चा के उपरांत समिति की प्रगति के लिए विशेष निर्णय लिए गए।



 

समिति आम सभा के उपरांत सामूहिक स्नेह भोज में विभिन्न माहेश्वरी समाज संस्थाओं के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम चेचानी, जिला अध्यक्ष अशोक  बाहेती, मंत्री रमेश  राठी ,नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया ,संरक्षक केदार  जागेटिया, संजय कॉलोनी अध्यक्ष श्यामलाल डाड , मंत्री दिनेश कोगटा, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के मंत्री प्रहलाद भदादा ,महेश क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मंत्री श्याम सुंदर नौलखा एवं विभिन्न बचत समितियां के अध्यक्ष मंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Similar News