भीलवाड़ा अरबन बैंक को 2.04 करोड़ का लाभ

Update: 2025-04-03 03:52 GMT
भीलवाड़ा अरबन बैंक को 2.04 करोड़ का लाभ
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा | भीलवाड़ा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 करोड़ 4 लाख रुपए का रिकॉर्ड लाभ कमाया। बैंक के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सनाढ्य ने बताया कि यह लाभ भारतीय रिजर्व बैंक के सभी निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक प्रावधान करने के बाद हुआ है। इस वर्ष बैंक का नेट एनपीए शून्य हो गया है। बैंक ने वर्ष में 19.26 करोड़ रुपए के नए ऋण वितरित किए।

वर्ष की शुरुआत में बैंक का ग्रॉस एनपीए 11.42 प्रतिशत था, जो घटकर 2.16 प्रतिशत रह गया। नेट एनपीए पूरी तरह समाप्त हो गया है। बैंक अध्यक्ष विवेकानंद पांडे ने बताया कि बैंक की वृद्धि दर उत्साहजनक रही।इसका श्रेय बैंक स्टाफ और संचालक मंडल को दिया। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड मीटिंग और वार्षिक आमसभा में प्रस्ताव पारित कर 15 प्रतिशत लाभांश के लिए सक्षम विभाग से स्वीकृति ली जाएगी।

Similar News