1.5 टन 3 स्टार AC पर मिल रही है बड़ी छूट, कहीं मौका हाथ से छूट न जाए!

अगर आप एक नया AC खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको सेल में मिल रही एक जबरदस्त डील के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं डील।
दरअसल हम यहां Godrej 1.5 Ton 3 Star Split AC के बारे में बात कर रहे हैं। इसे अमेजन सेल में 45,900 रुपये की MRP प्राइस की जगह 31,490 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यानी ग्राहकों को यहां 31 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे प्राइम डे डील बताया गया है। साथ ही यहां ग्राहकों को बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ ग्राहकों को वारंटी भी मिलेगी।
Godrej 1.5 Ton 3 Star AC के फीचर्स
Godrej ने इसे 111 से 150 sq. ft. के मीडियम-साइज कमरों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस नए मॉडल में एडवांस्ड 5-in-1 Convertible Technology है, जो यूजर्स को कमरे के तापमान की जरूरत के हिसाब से 40% से 110% तक कूलिंग कैपेसिटी एडजस्ट करने की सुविधा देता है। ये फ्लेक्सिबल कंट्रोल न सिर्फ ऑप्टिमल कम्फर्ट देता है, बल्कि एनर्जी सेविंग में भी मदद करता है।
इसमें वेरिएबल स्पीड इनवर्टर कंप्रेसर है, जो हीट लोड के आधार पर अपने पावर को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है। 4.1 के ISEER वैल्यू और 905.41 यूनिट्स की एनुअल एनर्जी कंजप्शन के साथ, ये 3-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग के साथ आता है। ये AC एक्सट्रीम टेम्परेचर में भी परफॉर्म कर सकता है, जो 52°C तक कूलिंग देता है।
इस मॉडल में ड्यूरेबिलिटी और डिजाइन का शानदार कॉम्बिनेशन है, जिसमें 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल और हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन्स लंबे समय तक परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं। ये R32 रेफ्रिजरेंट गैस यूज करता है, जो इको-फ्रेंडली है और इसका ओजोन डिप्लीशन पोटेंशियल जीरो है। एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट और एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी सेफ्टी और हाइजीन को बढ़ाते हैं।
इसका स्टैंडआउट फीचर है I-Sense Technology, जो रिमोट कंट्रोल को यूजर के आसपास का तापमान डिटेक्ट करने देता है। ये सुनिश्चित करता है कि AC आपके तुरंत आसपास सेट टेम्परेचर को मेंटेन करे, जिससे पर्सनलाइज्ड कूलिंग और कंफर्ट मिलता है।