सोना, चांदी में गिरावट,जल्दी-जल्दी खरीद लो

Update: 2025-04-05 14:37 GMT
सोना, चांदी में गिरावट,जल्दी-जल्दी खरीद लो
  • whatsapp icon


इंदौर,  स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी में मांग कमी से गिरावट दर्ज गई। आज सोना 1100 तथा चांदी 4500 रुपये नीची होकर बिकी । सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 3038 डालर व चांदी 2852 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना और चांदी के भाव गिरे

जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 1000 रुपए की गिरावट आई है, इसके भाव 92,800 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी कमी आई है, इसके भाव में भी आज 1000 रुपए कम हुए हैं. ऐसे में अब इसके भाव 86,500 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा चांदी के भाव में पिछले तीन दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है. यही, कारण है चांदी के भाव एक बार फिर एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं. आज इसमें 4500 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. गिरावट के बाद अब इसके भाव 96,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.सोना, चांदी में गिरावट,जल्दी-जल्दी खरीद लो

Similar News