खेत पर युवक की मौत

Update: 2024-04-17 12:13 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिले के बीगोद थाना अंतर्गत झूपडिय़ा ग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति की खेत में संदिज्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया गया है कि झूपडिय़ा निवासी शंकर कीर (35) आज सुबह अपने खेत पर मिर्ची की फसल में दवा छिडक़ने गया था, बाद में उसका भाई मदन पहुंचा तो वह खेत में अचेत मिला। उसे पहले बीगोद फिर वहां से भीलवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Similar News