जानलेवा हमले के मामले की जांच डीएसपी से करवाने की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा बीएचएन। तेजाजी चौक में तीन अप्रैल को हुई जानलेवा हमले की घटना को लेकर भीमगंज थाने में दर्ज मामले की जांच डीएसपी सिटी से करवाने की मांग को लेकर पीडि़त पक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है।
तेजाजी चौक, सोरगरों का बाड़ा निवासी अशरफ मोहम्मद सोरगर पुत्र रहीम बक्ष ने ज्ञापन में बताया कि चार अप्रैल को भीमगंज थाने में एफआईआर संख्या 0121/ 24 में जांच अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी पत्नी शबनम बानू से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये। अब परिवादी से राजीनामा करने का अपराधियों की ओर से निरंतर दबाव बना रहे हैं। परिवादी ने भीमगंज पुलिस पर अविश्वास जताते हुये इस मामले की जांच अब डीएसपी सिटी से करवाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।