कार की टक्कर से प्रौढ़ की मौत, माता के दर्शन को जाते समय हुआ हादसा

Update: 2024-04-21 13:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायपुर थाना इलाके में माता के दर्शन करने जाते समय एक प्रौढ़ को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रौढ़ की मौत हो गई।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बीएचएन को बताया कि गंगापुर थाने के अरणिया गांव निवासी नानालाल 54 पुत्र शोभालाल शर्मा अपने बेटे पवनकुमार के साथ बाइक से माता के दर्शन करने जा रहे थे। झड़ोल के पास वे, लघुशंका के लिए बाइक से उतरे। इसी दौरान एक कार ने नानालाल को चपेट में ले लिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। नानालाल को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। 

Similar News